Agneepath Protest: सासराम में उपद्रवियों ने की फायरिंग, एक जवान घायल; थानाध्यक्ष का टूटा पैर

6/17/2022 1:54:15 PM

रोहतास (मिथिलेश कुमार): 'अग्निपथ योजना' के विरोध में बिहार में तीसरे दिन भी हिंसक प्रदर्शन हो रहा है। आक्रोशित युवा रेलवे स्टेशनों पर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं। इसी बीच सासाराम में उपद्रवियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान शिवसागर थाना का एक जवान दीपक कुमार सिंह के पैर में गोली लग गई। उसे इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है।

इसके अलावा शिवसागर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल का पैर टूट गया है। उन्हें भी इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इन लोगों का इलाज कर रहे डॉ बीके पुष्कर ने बताया कि दोनों की स्थिति सामान्य है।

बता दें कि शिवसागर थाना क्षेत्र में स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ हुई है तथा शिवसागर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा को भी आग के हवाले कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static