मीसा भारती ने पोस्ट की लालू की खूबसूरत तस्वीर, तेजप्रताप ने शेयर कर पिता के लिए लिखी ये बात

Thursday, Oct 14, 2021-02:06 PM (IST)

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद जमानत मिलने के बाद दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा से घर पर रह रहे हैं। बेटी की घर में लालू अपने नाती-नातिन के साथ काफी खुश दिखाई देते हैं, जिसकी तस्वीरें मीसा भारती सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इसी बीच मीसा ने अपने पिता की एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपने नाती के साथ कूल अंदाज में दिख रहे हैं।

दरअसल, मीसा भारती ने ट्विटर पर पिता लालू यादव के साथ अपने बेटे की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "जब नाना और प्यारे नाती में मची ज्यादा कूल दिखने की होड़!' इस तस्वीर में लालू यादव अपने नाती के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को खूब शेयर किया जा रहा है। वहीं लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मेरे पिता जी जैसा मुख्यमंत्री और कोई नहीं हो सकता।"

बता दें कि लालू यादव की इस तस्वीर को देखकर प्रशंसक काफी खुश हैं। दरअसल, पिछले दिनों जब प्रशंसकों को पता चला था कि लालू यादव को अपनी सेहत का काफी ध्यान रखना पड़ रहा है तो वह काफी चिंतित हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static