समस्तीपुर में अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी को सुनाई उम्रकैद की सजा

Tuesday, Jan 26, 2021-05:13 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले की एक अदालत ने नाबालिग मूक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में सोमवार को आरोपी को उम्र कैद और एक लाख रुपये आर्थिक दंड की सजा सुनाई।

अपर लोक अभियोजक विनोद कुमार ने बताया कि विशेष पोक्सो (लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम-2012) न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (षष्ठम) देशमुख ने जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पांड़ गांव मे वर्ष 2017 मे नाबालिग मूक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म कांड की सुनवाई करते हुए अभियुक्त हरेराम सहनी को भारतीय दंड विधान की धारा-376/2 एवं सिक्स पोक्सो एक्ट मे दोषी पाते हुए यह सजा दी।

गौरतलब है कि इस मामले मे पीड़िता की मां ने जिले के दलसिंहसराय थाना मे कांड संख्या 181/17 मे सजायाफ्ता हरेराम सहनी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static