Bihar Politics: "माई बहन योजना के नाम पर फार्म भरवा कर महिलाओं को धोखा दे रहा विपक्ष", मंत्री विजय चौधरी का हमला

Wednesday, Sep 10, 2025-11:19 AM (IST)

Bihar Politics: बिहार के जल संसाधन मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि 'माई बहन योजना' के नाम पर महिलाओं से फार्म भर कर विपक्ष उन्हें धोखा दे रहा है।

नीतीश सरकार द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं से विपक्षी दल हताश- Vijay Choudhary
विजय चौधरी (Vijay Choudhary) ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महिलाओं को लाभ देने के लिए नीतीश कुमार सरकार द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं से विपक्षी दल हताश है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सरकार को महिलाओं का भारी समर्थन मिलने से आशंकित राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने सत्ता में आने पर महिलाओं को 'माई बहन योजना' के तहत लाभ देने का झूठा वादा किया है। जदयू नेता ने कहा कि जानकारी मिली है बड़ी संख्या में विपक्षी दलों के कार्यकर्ता तथाकथित 'माई बहन योजना' के लिए महिलाओं से फॉर्म भरवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह से महिलाओं को झांसा देने की अनुमति नहीं दे सकती है।

....महिलाओं के बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर रहे विपक्षी दल- Vijay Choudhary
चौधरी ने कहा, 'यह आश्चर्य की बात है कि विपक्षी दलों के कार्यकर्ता महिलाओं से माई बहन योजना का लाभ दिलाने के नाम पर उनके बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। ऐसी आशंका है कि वे इस तरह की जानकारी प्राप्त कर महिलाओं के खाते से नीतीश कुमार सरकार द्वारा 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के तहत दी जाने वाली राशि निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार की एक महिला को दस हजार रुपये इसी माह से मिलना शुरू हो जाएगा और अगले छह माह में उन महिलाओं को दो लाख रुपये दिए जाएंगे, जो अपना उद्योग शुरू करेंगी। महिलाओं की स्थिति में सुधार और उन्हें सशक्त बनाने के लिए नीतीश कुमार सरकार हर संभव कदम उठा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static