नए साल पर मंत्री सुनील कुमार ने शिक्षा विभाग के निदेशालयों और अनुभागों का किया भ्रमण, अधिकारियों से की मुलाकात
Wednesday, Jan 01, 2025-06:09 PM (IST)
पटनाः आज नव वर्ष के शुभारंभ पर माननीय शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने शिक्षा विभाग के सभी निदेशालयों और अनुभागों का स्वयं जा कर भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों और कर्मचारियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
माननीय मंत्री ने सभी से आग्रह किया कि इस वर्ष और अधिक समर्पण एवं बेहतर कार्यप्रणाली के साथ विभागीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में योगदान दें। उनकी इस प्रेरणादायक पहल ने विभाग में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का माहौल उत्पन्न किया।