सारण में STF ने मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, हथियार सहित 6 लोग गिरफ्तार

Tuesday, Jan 10, 2023-04:17 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में सोमवार को पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही पुलिस ने हथियार के साथ छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

बिहार के एडीजी जीएस गंगवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 9 जनवरी को सारण के मशरख थाना क्षेत्र के बगरा गांव निवासी दिलीप भगत के घर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान के घर से भारी संख्या में हथियार बनाने के उपकरण, सात देशी पिस्तौल, 10 अर्धनिर्मित पिस्तौल, लेथ मशीन सहित हथियार बनाने वाली अन्य मशीन को जब्त किया है।

सूत्रों ने बताया कि मौके से मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बर्धा गांव निवासी मो. कमरुद्दीन, मो. समीर, मो. शोएब, सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी विकास शर्मा, मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी प्रिंस कुमार और दिलीप भगत को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी यहां आकर हथियार बनवाया करते थे। आरोपियों के पास से 28 हजार रुपए कैश भी बरामद किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static