मुंगेर में अवैध रूप से संचालित मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 लोग गिरफ्तार
Sunday, Apr 04, 2021-03:49 PM (IST)

मुंगेरः बिहार में मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को अवैध रूप से संचालित मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने पीरपहाड़ इलाका में छापा मारकर एक अवैध मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर कारखाना मालिक सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
ढिल्लों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में कारखाना के मालिक रांगो यादव, उसकी पत्नी रीना देवी और शस्त्र-बिक्रेता अनविन्द कुमार शामिल है। मौके से एक तैयार देसी पिस्तौल, चार अर्द्ध-निर्मित पिस्तौल, एक बेस मशीन, तीन कारतूस और शस्त्र बनाने की सामग्रियां वरामद की गई है। पुलिस सभी अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।