भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, अवैध हथियारों का जखीरा बरामद
Tuesday, Mar 09, 2021-11:31 AM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन कर अवैध हथियारों के जखीरे को जब्त किया।
भागलपुर की वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने सोमवार को बताया कि इस क्षेत्र के रजंदीपुर गांव में अवैध हथियार के निर्माण की सूचना पर उनके निर्देशन पर रविवार की देर रात को रजंदीपुर गांव के जयराम मंडल के घर पर छापेमारी कर अवैध रुप से चल रहे मिनी गन फैक्ट्री को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान चार देशी पिस्तौल, दो बन्दूक, दो कारतूस, एक अर्धनिर्मित कट्टा, एक तलवार और भारी मात्रा में हथियार बनाने का औजार बरामद किया गया है। इसके साथ ही मौके पर से गृहस्वामी जयराम मंडल को गिरफ्तार किया गया है।
निताशा गुड़िया ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी जयराम मंडल अवैध रूप से हथियारों का निर्माण कर स्थानीय और बाहर के अपराधियों के हाथों बेचता था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।