मौसम विभाग ने 14 जिलों में जारी किया अलर्ट, आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना
Monday, Aug 15, 2022-04:31 PM (IST)

पटनाः बिहार में सुस्त पड़ा मानसून अब चुस्त होने लगा है। मौसम विभाग ने 14 जिलों में आकाशीय बिजली के साथ अच्छी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने कई जिलों में झमाझम बारिश होने के संकेत दिए है। अरवल, गया, नवादा, नालंदा, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, लखीसराय, शेखपुरा,औरंगाबाद, जहानाबाद और बेगूसराय इन जिलों में बारिश होने की संभावना है।
वहीं मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण और मधुबनी में बारिश की प्रबल संभावना जताई है।बता दें कि बिहार में इस बार अच्छी बारिश नहीं हो पाने के कारण फसलों को कोई फायदा नहीं मिला है। हालांकि कई जिलों में अच्छी बारिश भी हुई है।