राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर में ‘मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता’ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित, प्राचार्य बोले- इस युग में योग एवं मेडिटेशन का प्रयोग बेहद आवश्यक

Tuesday, Jan 21, 2025-01:05 AM (IST)

Patna News: विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, समस्तीपुर में "मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता" पर एक विशेष कार्यक्रम एवं हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की पहल "नयी उम्मीदः ए बेटर टुमारो" के तहत आयोजित हुआ।

प्रतियोगिता के युग में योग एवं मेडिटेशन का प्रयोग बेहद आवश्यक
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य व कार्यक्रम के संयोजक ने किया। उद्बोधन कार्यक्रम में प्राचार्य ने कहा इस प्रतियोगिता के युग में मानसिक स्वास्थ्य लाभ के लिए योग एवं मेडिटेशन का प्रयोग बेहद आवश्यक हो गया है। मुख्य अतिथि और वक्ताडॉ. मनोज कुमार सिंह (मनोचिकित्सकगुरु गोविंद सिंह सदर अस्पतालपटना सिटी) और कुणाल कुमार (फाउंडर और डायरेक्टरनारायणम इन्फो ऑनलाइनसमस्तीपुर) ने भी छात्रों को मार्गदर्शन किया।

छात्रों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में छात्रों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। डॉ. मनोज कुमार सिंह ने छात्रों को मानसिक विकारों जैसे तनावए अवसाद और अन्य समस्याओं से निपटने के उपाय बताए। वहीं कुणाल कुमार ने विद्यार्थी जीवन की चुनौतियों और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने पर चर्चा की। इस आयोजन ने न केवल छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझने में मदद की बल्कि उनमें नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार भी किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static