राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर के छात्र IIT खड़गपुर के लिए रवाना, 3 दिनों का होगा टेक फेस्ट

Friday, Jan 17, 2025-05:56 PM (IST)

पटना: विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, समस्तीपुर के छात्रों का एक समूह, विभिन्न प्रोजेक्ट्स जैसे आरसी प्लेन, रोबो वॉर सैंडरोवर स्टार्टअप प्लान और ओवरनाइट के साथ IIT खड़गपुर के लिए रवाना हुआ। 

यह टेक फेस्ट 3 दिनों का होगा, जो 17, 18 और 19 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन छात्रों के लिए न केवल एक प्रतिस्पर्धा का मंच है बल्कि उनके लिए सीखने और विकसित होने का एक अनूठा अवसर भी है। 

IIT खड़गपुर में आयोजित होने वाले इस टेक फेस्ट का उद्देश्य छात्रों को तकनीकी नवाचारों और उद्यमिता की दिशा में प्रोत्साहित करना है। संस्थान के छात्रों की मेहनत और उत्साह निश्चित रूप से उन्हें इस नए अनुभव से लाभान्वित करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static