Lalu Yadav और Sharad Yadav के बीच घंटों हुई मुलाकात, समर्थकों ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

Tuesday, May 24, 2022-02:19 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में होने वाले 5 सीटों पर राज्यसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत सातवें आसमान पर हैं। भाजपा, जदयू या राजद, किसी भी पार्टी ने अब तक सभी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की। वहीं मंगलवार यानि आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
PunjabKesari
दरअसल, दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राजद नेता शरद यादव के बीच घंटों मुलाकात हुई। इस मुलाकात की तस्वीरें शरद के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर डाली है। वहीं बिहार में राज्यसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजद के अंदर भी एक नाम मीसा भारती का तय है, लेकिन दूसरे सीट पर उम्मीदवारी को लेकर अभी भी पेच फंसा हुआ है।

राजद में कई ऐसे नाम चल रहे हैं, जिस पर अब तक मुहर नहीं लगी है। अंतिम मुहर लालू प्रसाद यादव को ही लगानी है। बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एम्स से छुट्टी मिलने के बाद अपनी बेटी मीसा भारती के सरकारी आवास में हैं, जहां चिकित्सक की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static