बक्सर में फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव, 3 महीने पहले हुई थी शादी; 4 लोगों पर FIR दर्ज
Sunday, Mar 06, 2022-11:16 AM (IST)

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले में एक और नवविवाहिता दहेज की बलि चढ़ गई। फंदे से लटका विवाहिता का शव मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। 3 महीने पहले बड़े ही अरमान के साथ माता पिता ने अपनी बेटी को डोली में विदा किया था, लेकिन उन्हें क्या पता था उन्होंने जिसको अपनी बेटी सौंपी है वहीं उसके हत्यारे बन जाएंगे।
दरअसल, पूरा मामला जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव का है। मृतका के परिजनों ने बताया कि उन्होंने बड़े ही धूमधाम से अपनी बेटी की शादी सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव के रहने वाले धीरज कुमार साह के पुत्र निर्मल शाह के साथ की थी। वहीं सास और ससुर के द्वारा फोन पर दहेज में पैसों की मांग की जा रही थी और जब उनका फोन उठाना बंद कर दिया तो उन्होंने उनकी बेटी को ही मौत के घाट उतार दिया।
इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस मामले में मृतका की सास को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले में 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।