नशा मुक्ति को लेकर औरंगाबाद में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, हजारों प्रतिभागियों ने लिया भाग

Sunday, Nov 06, 2022-06:01 PM (IST)

औरंगाबादः नशा मुक्ति अभियान के तहत कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, जिला प्रशासन एवं मद्य निषेध विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता की शुरूआत पुलिस केंद्र औरंगाबाद से की गई जहां जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने मैराथन धावकों को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया। मैराथन दो श्रेणियों में आयोजित की गई जिसमें पहली श्रेणी में 05 किमी की दौड़ निर्धारित की गई थी जिसमें 16 वर्ष से कम आयु के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस आयु के प्रतिभागी पुलिस केंद्र से शहर के एपीजे अब्दुल कलाम पार्क पहुंचे। वहीं दूसरी श्रेणी की दौड़ 10 किलोमीटर निर्धारित की गई जिसमें 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह दौड़ पुलिस केंद्र से फेसर स्थित विद्युत सब स्टेशन तक आयोजित की गई।

इस अवसर पर डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से यह नशा मुक्ति अभियान के तहत यह मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव व विशेष रूप से युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। कहा नशा मुक्त व्यक्ति ही समाज को नई दिशा व दशा प्रदान कर सकता है। इस मैराथन के सफल प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कार व सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static