"Mann Ki Baat"... पटना में BJP के कई सांसदों और विधायकों ने सुना "मन की बात" का 100वां एपिसोड
Sunday, Apr 30, 2023-03:09 PM (IST)

पटनाः देश भर में "मन की बात" का 100वां एपिसोड रविवार को भव्यता से आयोजित किया गया। इसे विशेष बनाने के लिए कई प्रकार की तैयारी की गई। पटना में भी प्रधानमंत्री की "मन की बात" सुनी गई, जहां भाजपा के विधायक और सांसद के साथ-साथ कार्यकर्ताओं ने भी प्रधानमंत्री के "मन की बात" को टेलीविजन और अनेकों माध्यम से सुनने का काम किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 100वें एपिसोड में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने बताया कि देश में क्या-क्या फायदे हुए है। मन की बात को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि पूरे देश के निर्माण की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे थे। कश्मीर से कन्याकुमारी तक और नॉर्थईस्ट से गुजरात तक देश के प्रधानमंत्री ने यही प्रयास किया है कि कैसे भारत बढ़े, इस पर चर्चा की गई। बेटी को कैसे मुख्यधारा में लाना है। सेल्फी लेने वाले व्यक्ति को कैसे जोड़ा गया, ये भी आप लोगों को बताना है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी लगातार बेटियों को पढ़ाने में चिंतित है और लगातार देश श्रेष्ठ बने, यही बात मन की बात में की गई। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी मन की बात सुनी और कहा कि मन की बात देश के जन की बात है। आपने देखा होगा हमारे प्रधानमंत्री 9 साल से यह कार्यक्रम कर रहे है। एक बार भी उन्होंने किसी की आलोचना नहीं की है। देश को जगाना, देश को संभालना, सौहाद पैदा करना एवं आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कितना आगे बढ़ गया है।
वहीं भाजपा सांसद ने कहा कि आज चाइना से खिलौना आना 96 प्रतिशत कम हो गया क्योंकि मोदी जी ने आग्रह किया था। आज देखिए देश जागा है। पर्यावरण जलवायु में बिहार की मधुबनी पेंटिंग की चर्चा की गई। कोरोना काल में देश को संभाला सहित कई चीजों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम किया है। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज मैं उन्हें दिल से धन्यवाद करता हूं।