VIDEO: ‘ठाकुर’ विवाद: मनोज झा पर एक बार फिर फायर हुए आनंद मोहन, बोले- यह बर्दाश्त के काबिल नहीं
Saturday, Sep 30, 2023-12:04 PM (IST)
पटना: पूर्व सांसद आनंद मोहन(Anand Mohan) ने एक बार फिर राजद सांसद मनोज झा को घेरा है। उन्होंने कहा कि दूध को जैसे फिटकरी फाड़ देती है, वैसे ही मनोज झा(Manoj Jha) जैसे लोग समाज को बांट देते हैं। आज कोई सांसद निकले लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में अगर किसी धर्म विशेष को गाली दे, राज्यसभा के अंदर जाकर जात विशेष को गाली दे तो यह बर्दाश्त के काबिल नहीं है।