मनोज बाजपेयी ने "पोस्ट ग्रेजुएट चायवाली" की दुकान पर ली चाय की चुस्की, बोले- एक बंदी काफी है...
Thursday, Jun 15, 2023-11:58 AM (IST)

पटनाः बिहार से ताल्लुक रखने वाले मशहूर बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अपनी आने वाली फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के प्रमोशन के लिए राजधानी पटना पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पटना की मशहूर पोस्ट ग्रेजुएट चायवाली नाज के टी-स्टॉल पर पहुंचकर चाय पी।
यह भी पढ़ेंः- Manoj Bajpayee: "मैं कभी राजनीति के क्षेत्र में नहीं जाऊंगा", अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कही बड़ी बात
"नाज आज युवाओं के लिए प्रेरणा की स्रोत बन गई हैं"
वहीं मनोज बाजपेयी ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा कि मैंने मशहूर पोस्ट ग्रेजुएट चायवाली नाज बानो की दुकान पर चाय पी। साथ ही उन्होंने कहा कि नाज आज युवाओं के लिए प्रेरणा की स्रोत बन गई हैं। अब युवा नौकरी ढूंढने के बजाय आत्मनिर्भर बन रहे हैं। कई लोगों को नौकरी भी दे सकते हैं। उन्होंने नाज बानो को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म है 'सिर्फ एक बंदा काफी है', लेकिन वह नाज को देखते हुए कहा कि 'एक बंदी काफी है समाज में बदलाव लाने के लिए। पोस्ट ग्रेजुएट चाय वाली नाज़ बानो ने बताया कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मनोज बाजपेयी जैसे सुपरस्टार उनके स्टाल पर चाय पीने आएं।
यह भी पढ़ेंः- Bihar Bridge Collapse: पटना HC ने राज्य सरकार से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट, 21 जून को होगी अगली सुनवाई
कौन है मनोज बाजपेयी?
मनोज बाजपेयी का जन्म 23 अप्रैल 1969 को बिहार के पश्चिमी चंपारण के छोटे से गांव बेलवा बहुअरी में हुआ था। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा के.आर. हाई स्कूल, बेतिया से हुई। इसके बाद मनोज दिल्ली चले गए और रामजस कॉलेज से अपनी आगे की पढ़ाई की। उन्होंने अपना फ़िल्मी सफ़र सन 1994 में शेखर कपूर निर्देशित अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फ़िल्म बैंडिट क्वीन से शुरू किया था। बॉलीवुड में उनकी पहचान 1997 में राम गोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म सत्या से बनी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
"आज भारतीय सेना को बारम्बार प्रणाम करने का अवसर", RJD सांसद मनोज झा ने की ''ऑपरेशन सिंदूर'' की तारीफ
