नीतीश को संयोजक बनाने की चर्चा पर बोले मांझी- हम उनकी बुद्धि की दाद देते हैं, वह अपने घर में महान फेल्योर
Tuesday, Jul 18, 2023-12:32 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी दलों का संयोजक बनाए जाने की चर्चा की जा रही है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हम उनकी बुद्धि की दाद देते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने घर में महान फेल्योर साबित हुए हैं।
कई मोर्चे पर विफल साबित हुए नीतीश
जीतन राम मांझी ने कहा कि विपक्षी दल किसको कन्वेनर बनाते है यह उनका आंतरिक मामला है। हालांकि अगर नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जाए तो मैं प्रार्थना करूंगा।' उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का मामला हो, विकास का मामला हो, फिजूल खर्जी का मामला हो, सोशल सेक्टर में गरीबों की तबाही का मामला हो, छात्रवृत्ति बंद करने का मामला हो या फिर किसानों को जमीन और मुफ्त बिजली देने की बात हो, इस तरह से कई मोर्चे पर नीतीश कुमार पूरी तरह से विफल साबित हो गए हैं।
बैठक में 26 दलों के नेता शामिल
बता दें कि पटना में महाबैठक के बाद बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक हो रही है। इस बैठक में सोनिया गांधी, एमके स्टालिन, महबूबा मुफ्ती, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, नीतीश कुमार, लालू यादव और तेजस्वी यादव सहित कुल 26 दलों के नेता शामिल हो रहे हैं।