गया में मर्डर मिस्ट्री का 16 घंटे में खुलासा, मुख्य आरोपी बब्लू मांझी गिरफ्तार

Monday, Aug 04, 2025-08:25 PM (IST)

Gaya Murder Case:गया जिले के डोभा थाना क्षेत्र में दिनांक 02.08.2025 को डोभा थाना क्षेत्र में हुई बैरागी मोहल्ला निवासी मनीष मांझी की गोली मारकर हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त मुख्य अभियुक्त बब्लू मांझी उर्फ विशाल को घटना का सफल उद्भेदन करते हुए मात्र 16 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार। यह गिरफ्तारी मामले में गठित विशेष तकनीकी टीम के द्वारा की गई।

PunjabKesari

घटना का विवरण:

दिनांक 02.08.2025 को डोभा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि बैरागी मोहल्ला निवासी मनीष मांझी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।सूचना मिलते ही डोभा थाना प्रभारी एवं नगर पुलिस उपाधीक्षक-2, गया मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की जांच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु ANMMCH भेजा गया।जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि मृतक एवं अभियुक्त के बीच पूर्व से आपसी विवाद चल रहा था।

PunjabKesari

तकनीकी साक्ष्य व मानवीय इनपुट के आधार पर मुख्य अपराधकर्मी बब्लू मांझी उर्फ विशाल को किया गया गिरफ्तार।

आरोपी की निशानदेही पर हत्या की घटना में प्रयुक्त 01 देशी कट्टा व 02 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।

इस कांड में शामिल एक अन्य अभियुक्त बंटी मांझी को भी गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किये गए अभियुक्त बब्लू मांझी उर्फ विशाल का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static