VIDEO: ''यादव नहीं हैं लालू प्रसाद'', ये क्या बोल गए मांझी, लालू ने किया पलटवार, ''ऊ मुसहर है क्या?''

Thursday, Sep 26, 2024-03:51 PM (IST)

पटना: बिहार में इनदिनों मुसहर बनाम गड़ेरिया की राजनीति शुरू हो गई है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और लालू प्रसाद यादव के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। मांझी ने सीधे-सीधे आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के जन्म और जाति पर सवाल उठाए हैं।  मांझी ने दावा किया कि लालू असल में यादव नहीं बल्कि गड़रिया हैं...मांझी ने बेहद ही तीखे लहजे में कहा, "अगर तेजस्वी मुझे जीतनराम शर्मा कहते हैं.. तो अपने पिताजी के बारे में क्या कहेंगे। उनके पिता जी किसके जन्मे हुए हैं? गड़रिया के जन्मे हुए हैं तो वो वह गड़रिया हैं, यादव नहीं हैं..."


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static