जीतन राम मांझी ने भगवान श्री कृष्ण से की लालू की तुलना, कहा- उनको सजा होने से गरीबों में हताशा

Wednesday, Feb 16, 2022-05:17 PM (IST)

पटनाः बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिन्दूस्तान आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

गया जिले के बोधगया में जीतन राम मांझी ने कहा कि लालू जी को सजा होने के बाद गरीब-गुरबों में हताशा है। उन्होंने कहा है कि लालू जी का समाज के प्रति काफी योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि वे एक समाजवादी नेता है और किस वजह से उन्हें बार-बार जेल जाना पड़ रहा है? यह तो न्यायालय प्रक्रिया से जुड़े न्यायाधीश लोग ही बेहतर समझ सकते हैं। न्यायालय के फैसले पर हम ज्यादा कुछ नहीं बोल सकते है।

हम अध्यक्ष ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण भी जेल में रहे थे, वजह क्या थी? उस समय के लोग ज्यादा बेहतर समझते होंगे। लालू जी भी बार-बार जेल जा रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि हम ऐसी कामना करते हैं कि उनका स्वास्थ्य लाभ ठीक रहे और ऐसी परिस्थिति में भगवान उन्हें हर स्थिति से निपटने के लिए शक्ति दे। हालांकि उन्होंने कोर्ट के फैसले पर संतोष भी जाहिर किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static