पटना के अस्पताल में यूट्यूबर मनीष कश्यप पर हमला, डॉक्टरों ने पीटा और बनाया बंधक!
Monday, May 19, 2025-10:15 PM (IST)

पटना:राज्य के चर्चित यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोमवार को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में उनके साथ मारपीट की घटना सामने आई है। बताया गया कि वे एक मरीज की पैरवी को लेकर अस्पताल पहुंचे थे, जहां उनकी कुछ डॉक्टरों से तीखी बहस हो गई। मामला इतना बढ़ा कि वहां मौजूद जूनियर डॉक्टरों ने उनके साथ कथित रूप से हाथापाई कर दी।
महिला डॉक्टरों से तीखी बहस, फिर बवाल
सूत्रों के अनुसार, मनीष कश्यप की बहस महिला चिकित्सकों से हुई, जिसमें कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। इसी के बाद घटनास्थल पर मौजूद कुछ डॉक्टर आक्रोशित हो उठे और झड़प शुरू हो गई। चश्मदीदों का दावा है कि मनीष पर हाथ भी उठाया गया और उन्हें कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर में बंधक भी बना लिया गया।
मनीष कश्यप का आरोप – ‘बिना वजह किया गया हमला’
घटना के बाद मनीष कश्यप ने अपने समर्थकों संग बयान जारी कर कहा कि उन्होंने किसी डॉक्टर या मरीज से कोई दुर्व्यवहार नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि डॉक्टरों ने उन्हें घेरकर मारपीट की और उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।
मामला थाने तक पहुंचा, दोनों पक्षों में तकरार
घटना के बाद मामला अब पुलिस थाने तक पहुंच चुका है। मनीष कश्यप और डॉक्टर दोनों पक्षों ने पुलिस के समक्ष अपनी-अपनी बात रखी है। डॉक्टरों का कहना है कि किसी प्रकार की मारपीट नहीं हुई है, जबकि मनीष समर्थकों का आरोप है कि उन्हें जबरन रोककर हमला किया गया।
बंधक बनाने का भी आरोप
मनीष कश्यप के समर्थकों का यह भी कहना है कि उन्हें अस्पताल में एक कमरे में बंद कर बंधक बनाया गया था। काफी मशक्कत के बाद उन्हें वहां से निकाला गया। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है।