वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत सुपौल में विकसित होगा मखाना उद्योग क्लस्टरः शाहनवाज हुसैन
8/12/2021 11:33:17 AM

सुपौलः बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत सुपौल में मखाना उद्योग क्लस्टर के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया है।
शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को के चैन सिंह पट्टी ग्रामीण क्षेत्र में बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) के औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद कहा कि इसे अन्य उद्योगों की स्थापना के लिए तैयार करने के साथ ही वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत मखाना उद्योग कलस्टर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए दिशानिर्देश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सुपौल जिले में एथेनॉल उत्पादन इकाइयों की स्थापना के लिए बहुत ही अच्छे प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
उद्योग मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में अन्य खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना के लिए भी अपार संभावनाएं हैं। विशेषकर मखाना उद्योगों का कलस्टर तैयार होने से क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ होगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सुपौल में मखाना उद्योग कलस्टर विकसित करने की प्रक्रिया शुरू की जाए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

धोखाधड़ी से बचने के लिए दिल्ली सरकार ने भूमि संबंधी आंकड़े को पोर्टल पर डालना शुरू किया

UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 21 IPS के बाद अब 11 IAS अफसरों के हुए ताबड़तोड़ ट्रांसफर, इंद्रमणि त्रिपाठी बने LDA वीसी

दोपहर में सोने से देवी लक्ष्मी हो जाती हैं खफा! आखिर क्यों?

प्रदोष व्रत: इन राशियों वालों को मिलेगा शिव जी से प्यार अपरंपार