बिहार पंचायत चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 IAS समेत 21 अफसरों का ट्रांसफर

Sunday, Mar 07, 2021-09:59 AM (IST)

पटनाः बिहार सरकार ने पंचायत चुनाव की घोषणा से पहले शनिवार को प्रशासनिक महकमे में व्यापक फेरबदल किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के चार और बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस) के 17 अधिकारियों का स्थानांतरण सह पदस्थापन किया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग की जारी अधिसूचना के अनुसार, भवन निर्माण विभाग के विशेष सचिव सतीश कुमार सिंह को नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष सचिव पद पर पदस्थापित किया गया है। वहीं, विमलेश कुमार झा को संयुक्त सचिव गृह विभाग से सामान्य प्रशासन विभाग भेजा गया है। इसी तरह कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव अनिमेष कुमार पराशर को राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक पद पर स्थानांतरित किया गया है।

अधिसूचना के अनुसार, राज्य स्वास्थ्य समिति की अपर कार्यपालक निदेशक डॉ. करुणा कुमारी को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अपर सचिव कला, संस्कृति एवं युवा विभाग पद पर पदस्थापित किया गया है। डॉ. करुणा कुमारी अगले आदेश तक निदेशक सांस्कृतिक कार्य निदेशालय कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी। वहीं, ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार सिंह को सचिव राजस्व पर्षद पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इसी तरह बिहार प्रशासनिक सेवा के तबादला किए गए 17 अधिकारियों में से दलसिंहसराय, महाराजगंज, बेनीपुर, डेहरी और गोपालगंज के अपर अनुमंडल पदाधिकारी को मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष कार्य पदाधिकारी के पद पर तबादला किया गया है । वहीं, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव यशस्पति मिश्रा को ब्रेडा का उप निदेशक बनाया गया है। इसी तरह 11 जिलों में बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों की तैनाती पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static