पूर्णिया में पैसे के लेन-देन में मक्का व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी
Sunday, Jul 03, 2022-02:33 PM (IST)

पूर्णियाः बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला पूर्णिया जिले का है, जहां मक्का व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि जिले के टिकापट्टी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी किसान योगेंद्र मंडल ने एक माह पूर्व एक लाख 39 हजार रुपए का मक्का कटिहार जिले के कुरसेला क्षेत्र निवासी सकलदेव चौरसिया के पास बेचा था लेकिन व्यवसायी ने पैसे नहीं दिए और वह फरार हो गया। शुक्रवार शाम किसान के पुत्र अभिजीत को व्यवसायी सकलदीप चौरसिया के बारे में सूचना मिली कि वह कुरसेला हाई स्कूल के पास आया हुआ है।
इसके बाद किसान के परिवार के लोग व्यवसायी को अपने घर ले आए और उसके साथ मारपीट की और उसे कमरे में बंद कर दिया। व्यवसायी सुबह कमरे में मृत पाया गया। इसके बाद से किसान के परिवार के सभी सदस्य फरार हैं। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।