रोहतास में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने निकाला प्रतिरोध मार्च, बढ़ते अपराध को लेकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
Saturday, Jul 20, 2024-02:50 PM (IST)
पटना: रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में आज महागठबंधन के बैनर तले विभिन्न विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक वारदातों, बेरोजगारी और महंगाई को लेकर चिंता जाहिर करते हुए इन लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश में लगातार आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं। इसके बावजूद सरकार इस पर अंकुश लगाने में असफल है। प्रतिदिन विभिन्न जिलों में हत्याएं हो रही है। लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया। जिसके खिलाफ पूरे प्रदेश में महागठबंधन के लोग सड़क पर उतरे हैं तथा अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं।
बता दें कि इस मार्च में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) नजर नहीं आए जिसको लेकर आरजेडी नेताओं ने कहा कि वह नहीं हैं तो क्या हुआ, हमलोग और कार्य़कर्ता मौजूद हैं।