बिहार विधान परिषदः दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के मदन मोहन झा ने हासिल की जीत
Friday, Nov 13, 2020-10:39 AM (IST)

दरभंगाः बिहार विधान परिषद के दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन झा 689 वोट के अंतर से विजयी घोषित किए गए।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि 22 नवंबर को बिहार विधान परिषद के चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कराए गए चुनाव के मतों की गिनती गुरुवार को की जा रही है। मतगणना की समाप्ति के बाद दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार मदन मोहन झा को 5011 मत प्राप्त हुए और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुरेश प्रसाद राय को 689 मतों के अंतर से पराजित किया है।
दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गिनती चल रही है और आज यानि शुक्रवार सुबह तक इसके परिणाम आने की संभावना है। गौरतलब है कि बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा राज्य सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। वह इसके पूर्व भी दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।