फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर पहुंचे आभूषण दुकानदार के घर, ऐसे लूट की वारदात को अंजाम दे फरार हुए शातिर बदमाश

Thursday, Sep 11, 2025-11:06 AM (IST)

मुजफ्फरपुर (संतोष तिवारी): बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने खुद को इनकम टैक्स का अफसर बताते हुए एक ज्वेलर के घर को निशाना बनाया और फर्जी रेड के नाम पर घर में उपयोग के लिए रखे आभूषण सहित कैश लेकर निकल गया। बताया जा रहा है कि लगभग पांच से छः की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

बता दें की घटना मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के बेनीबाद बाजार की है, जहा बुधवार की अहले सुबह गौरी साह के मकान में कुछ लोग खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताते हुए घर में घुस गए और कागजी जांच पड़ताल के नाम पर कई मिनटों तक सामान को इधर से उधर करता रहा, फिर घर के सदस्यों को एक कमरे में बंधक बनाकर घर में रखे कुछ आभूषण और कैश लेकर भाग निकले। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। 

स्थानीय लोगो में अब दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है, क्योंकि घटना थाना से महज कुछ ही दूरी पर घटित हुई है। इधर सूचना के बाद बेनीबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दिया। फर्जी अफसर बनकर कितने लाख का आभूषण और कैश लेकर फरार हुआ इसका अबतक आंकलन किया जा रहा है, इधर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान की जा रही है ताकि जल्दी से जल्दी उनकी गिरफ्तारी हो सके।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static