Vaishali News: पॉलिटेक्निक की छात्रा के साथ लॉज के गार्ड ने किया गंदा काम, चॉकलेट देने के बहाने दिया घटना को अंजाम
Sunday, Nov 12, 2023-02:38 PM (IST)

हाजीपुर: वैशाली जिले के बेलसर ओपी क्षेत्र में पॉलिटेक्निक की छात्रा के साथ 60 वर्षीय लॉज के गार्ड ने चॉकलेट देने के बहाने उसके कमरे में घुसकर दुष्कर्म किया है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पटेढ़ी बेलसर ओपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी लॉज गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, पॉलिटेक्निक की छात्रा लॉज में रहती थी और दीपावली त्योहार को लेकर उसे घर जाना था। लेकिन ट्रेन छूट जाने के कारण वे नहीं जा पाई थी। उसके लॉज की सभी छात्रा दीपावली त्योहार को लेकर अपने घर चली गई थी। तभी छात्रा को अकेला पाकर चॉकलेट देने के बहाने लॉज गार्ड ने उसके कमरे का दरवाजा खुलवाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।