Bhagalpur में उत्पाद टीम पर शराब माफिया का हमला, लाठी-डंडो से किया वार...3 आरोपी छुड़ाए; SI और ड्राइवर घायल

Monday, Oct 06, 2025-03:42 PM (IST)

भागलपुर (अंजनी कुमार कश्यप): बिहार के भागलपुर जिले रविवार देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला बोल दिया। हमले में उत्पाद विभाग के एसआई राकेश कुमार बादल और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हमलावर तीन गिरफ्तार शराबियों को छुड़ाकर फरार हो गए।

हमलावरों ने तीन आरोपियों को छुड़ाया, गाड़ी के तोड़े शीशे 

जानकारी के मुताबिक, वारदात इसीपुर थाना क्षेत्र के बाघमारा चौक के पास की है। टीम को सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। इसी सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी कर तीन शराबियों को पकड़ लिया और एक बोतल शराब बरामद की। लेकिन जैसे ही टीम गिरफ्तार आरोपियों को वाहन में बैठा रही थी, तभी चार मोटरसाइकिलों पर सवार आठ से अधिक लोग लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने सरकारी गाड़ी पर ताबड़तोड़ प्रहार कर आगे का शीशा तोड़ दिया और पकड़े गए आरोपियों को छुड़ाकर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही इसीपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सभी हमलावर फरार हो चुके थे।

इधर घायल एसआई और चालक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं प्रशासन ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमले को गंभीरता से लेते हुए कड़ा रुख अपनाने की बात कही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static