Bihar weather: 19 जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली का अलर्ट

Wednesday, Sep 21, 2022-02:04 PM (IST)

पटनाः बिहार में मानसून एक्टिव हैं। कई जिलों में भारी बारिश के कारण बुरा हाल है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य के 19 जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। वहीं शेष जिलों में भी मौसम खुशनुमा रहेगा।

इन 19 जिलों में हो सकती है भारी बारिश   
मौसम विभाग ने बताया कि सीवान, जहानाबाद, सारण, भोजपुर, कैमूर, लखीसराय, रोहतास, पटना, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, पूर्वी चंपारण, नवादा, गोपालगंज, बक्सर, शेखपुरा और बेगूसराय में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में बादल के गरजने और भारी बारिश की आशंका है। साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपील की है।

मंगलवार को भी हुई थी बारिश
वहीं बिहार में सितंबर के महीने में लगातार बारिश होने के कारण शहरों के तापमान में काफी आई है। साथ ही बिहार के कुछ इलाकों में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हुई है, जिनमें सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, वैशाली, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, सारण, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और सीवान है।

आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों ने गवाई जान
बता दें कि बिहार में सोमवार को वज्रपात का कहर देखने को मिला। राज्य के विभिन्न हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने और आंधी के कारण 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग झुलस गए, जिसमें 8 बच्चे भी शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static