बजट सत्र का सातवां दिनः वामपंथी दलों के विधायकों ने महिलाओं के कई मुद्दों को लेकर किया प्रदर्शन

Tuesday, Mar 08, 2022-12:52 PM (IST)

 

पटनाः आज बिहार विधानमंडल बजट सत्र के सातवें दिन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी है। इस मौके पर वामपंथी दलों के विधायकों ने महिलाओं के कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं वामपंथी दलों के विधायकों ने बिहार विधानसभा में महिला लॉबी बनाने की भी मांग की।
PunjabKesari
कांग्रेस विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर किया प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कांग्रेस के विधायकों ने महिलाओं के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उनका कहना था कि सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है लेकिन हकीकत कुछ और ही है।
PunjabKesari
वहीं सभी महिला विधायकों ने विधानसभा और विधानपरिषद में महिलाओं के आरक्षण को लेकर प्रदर्शन किया। बता दें कि प्रदर्शन के दौरान महिलाओं को राजद विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने सभी महिला विधायकों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static