बिहार में महामारी के बीच हुआ विधान परिषद चुनाव, अच्छा रहा मतदान प्रतिशत

10/23/2020 10:15:17 AM

 

नई दिल्ली/पटनाः चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार में विधान परिषद के 4 स्नातक और उतने ही शिक्षक निर्वाचन क्षत्रों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने वोट डाले। बिहार के कुल 38 जिलों में से 30 जिलों में 976 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ।

आयोग ने कहा कि राज्य में महामारी के दौरान यह पहला बड़ा चुनाव था। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 4.06 लाख और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 40,631 है। वहीं एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव के लिए आयोग के निर्देशों का पालन किया गया। 

वर्ष 2014 में समग्र मतदान प्रतिशत 56.33 था जो बढ़कर 60.58 प्रतिशत हो गया। इसमें 4 फीसदी की वृद्धि हुई है। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मामले में यह वृद्धि 64 प्रतिशत से बढ़कर 72.5 प्रतिशत हो गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static