भवन निर्माण विभाग के अतिथि गृहों के कमरों की ऑनलाइन बुकिंग हेतु नए पोर्टल का लोकार्पण, पेमेंट गेटवे की व्यवस्था की गई
Tuesday, Dec 03, 2024-06:55 PM (IST)
पटना: बिहार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज एवं कुमार रवि, भा.प्र. से., सचिव, भवन निर्माण विभाग के कर कमलों द्वारा भवन निर्माण विभाग के बापू सभागार, ज्ञान भवन, अधिवेशन भवन, मौलाना मजहरूल हक ऑडिटोरियम, पटना साहिब भवन एवं भवन निर्माण विभाग के विभिन्न जिलों में स्थित अतिथि गृहों के कमरों के ऑनलाईन बुकिंग हेतु नवनिर्मित पोर्टल www.bcdbooking.bihar.gov.in का लोकार्पण किया गया।
पेमेंट गेटवे की व्यवस्था की गई
इस नवनिर्मित वेबसाइट में ऑनलाइन पेमेंट गेटवे की व्यवस्था की गई है, ताकि इच्छुक व्यक्ति / संस्था द्वारा आवेदन एवं भुगतान के तुरंत बाद विभाग द्वारा उनके बुकिंग को कन्फर्म किया जा सके। पूर्व में ऑनलाइन गेटवे नहीं होने के कारण इच्छुक व्यक्ति / संस्था द्वारा आवेदन करने के उपरांत बुकिंग शुल्क का भुगतान SBI Collect के माध्यम से किया जाता था, जोकि एक चालान आधारित प्रणाली है। इस प्रणाली के कारण बुकिंग एवं कन्फर्म होने में असुविधा होती थी, जो ऑनलाइन पेमेंट गेटवे लागू होने के बाद समाप्त हो जायेगी। नए पोर्टल के लाइव होने पर भी पुराने पोर्टल के द्वारा किए गए सभी बुकिंग यथावत बने रहेंगे। अब पुराने पोर्टल www.bcdbooking.bih.nic.in को बंद कर दिया गया है। उपरोक्त वर्णित सभी सभागारों के लिए पूर्व से बुकिंग दर निर्धारित है। इस बुकिंग दर पर नियमानुसार 18 प्रतिशत जीएसटी का भी भुगतान लिया जाना है।
विदित है कि प्रदर्शनी आदि कार्यों के लिए ज्ञान भवन के बहुउद्देशीय हॉल का वर्तमान बुकिंग दर रू0 2,50,000/- (दो लाख पचास हजार) प्रतिदिन है। बापू सभागार की भी बुकिंग दर रू. 2,50,000/- (दो लाख पचास हजार) प्रतिदिन है तथा ज्ञान भवन के प्रथम तल पर अवस्थित 800 क्षमता के सभागार का बुकिंग दर रू. 1,75,000 / प्रतिदिन है। परिसर के अन्य हॉल एवं कक्ष का किराया पोर्टल पर प्रदर्शित है। इन सभी बुकिंग शुल्क पर 18 प्रतिशत जी०एस०टी० अलग से देय है। भवन निर्माण विभाग के पटना साहिब स्थित पटना साहिब भवन के कमरों के ऑनलाइन बुकिंग हेतु भी नए पोर्टल में प्रावधान किया गया है। उल्लेखनीय है कि पटना साहिब भवन सिख धर्म के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा, बाल लीला गुरुद्वारा तथा प्रकाश पुंज भवन के निकट स्थित है, जो पर्यटन के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है। प्रतिवर्ष देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु दर्शन हेतु यहाँ पहुंचते हैं। उन्हें इस पोर्टल से ऑनलाईन कमरा बुकिंग कराने में काफी सुविधा होगी। इस परिसर में शादी-विवाह जैसे पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए हॉल तथा खुली जगह के बुकिंग का भी प्रावधान किया गया है।
राज्य के कुछ जिला मुख्यालयों में भवन निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन/अतिथि गृह स्थित है, जैसेः-भभुआ, सासाराम, समस्तीपुर, सहरसा एवं बेतिया आदि। इन निरीक्षण भवनों के कमरों के ऑनलाइन बुकिंग हेतु भी प्रावधान इस नए पोर्टल के माध्यम से किया गया है, जिससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। पटना साहिब भवन में वातानुकूलित कमरे जिसमें दो-दो डबल बेड लगाए गए हैं (एक साथ चार लोग ठहर सकते हैं) का बुकिंग किराया जी०एस०टी० के साथ मात्र रू0 1500/- रूपया प्रतिदिन है। भवन में स्थित डॉरमेटरी बेड को रू0 300/- प्रतिदिन पर बुक किया जा सकता है। सरकारी कर्तव्य पर किसी व्यक्ति के लिए यह दर क्रमशः रु 250/- एवं रू0 100/- प्रतिदिन है। भवन निर्माण विभाग के विभिन्न जिलों में स्थित अतिथि गृह में वातानुकूलित कमरें रू० 1000 रूपया प्रतिदिन तथा सामान्य कमरे रू0 500/- प्रतिदिन पर बुक किया जा सकते हैं। सरकारी कर्तव्य पर किसी व्यक्ति के लिए यह दर क्रमशः रु 250/- एवं रू0 100/- प्रतिदिन है।
'भवन निर्माण विभाग कई बड़ी-बड़ी भवन परियोजनाओं का निर्माण कर रहा'
इस अवसर पर जयंत राज, माननीय मंत्री, भवन निर्माण विभाग ने कहा कि भवन निर्माण विभाग राज्य में कई बड़ी-बड़ी भवन परियोजनाओं का निर्माण कर रहा है जैसे पटना समाहरणालय, राजगीर अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर, पटना में पशु विश्वविद्यालय, बिहटा में एसडीआरएफ एवं डीएमआई के भवन तथा गर्दनीबाग में 720 आवासों का ऑफिसर्स इन्कलेव और कुल 320 बंगलों का विधान मंडल के माननीय सदस्यगण के लिए आवासीय परिसर आदि। ये सभी कार्य निकट भविष्य में पूर्ण हो जायेंगे। साथ ही भवन निर्माण विभाग, विभिन्न भवनों में समग्र रख-रखाव हेतु भी कार्य कर रहा है, ताकि ये सभी भवन लंबे समय तक स्वच्छ एवं उपयोगी रहें।