लतीफ शम्सी साहब के निधन पर CM नीतीश ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना, कहा- साहित्यिक क्षेत्र में हुई अपूरणीय क्षति
Thursday, Jan 09, 2025-02:22 PM (IST)
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहानाबाद जिला के काको के रहने वाले लतीफ शम्सी साहब के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि मरहूम लतीफ शम्सी साहब एक स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी एवं साहित्यकार थे। उनके निधन से सामाजिक एवं साहित्यिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें जन्नत में अहम मकाम अता करें और उनके परिवार वालों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत दें।