मुआवजे का भुगतान करने के लिए 30 हजार रुपए घूस ले रहा था क्लर्क, शिकायत पर निगरानी टीम ने बिछाया जाल...गिरफ्तारी के बाद विभाग में हड़कंप

Tuesday, Aug 12, 2025-10:32 AM (IST)

Chhapra News: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सारण जिले में भू-अर्जन कार्यालय के लिपिक को 30 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। 

ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदचक गांव निवासी और परिवादी हर्षवर्धन कुमार सिंह ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि भू-अर्जन कार्यालय के लिपिक आकाश मुकुन्द ने अधिग्रहित जमीन के सरकारी मुआवजा की राशि का भुगतान करने के एवज में उनसे रिश्वत की मांग की है। ब्यूरो द्वारा प्राप्त शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। 

प्रथम द्दष्टया आरोप सही पाए जाने के बाद कांड अंकित कर ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक एवं अनुसंधानकर्त्ता पवन कुमार के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। सूत्रों ने बताया कि धावादल ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त आकाश मुकुन्द को तीस हजार रूपए रिश्वत लेते हुए समाहरणालय, सारण गेट के सामने सड़क के किनारे से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्त से पूछताछ के बाद उसे मुजफ्फरपुर निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static