बिहार से RIMS पहुंचा लालू यादव का ये फैन, किडनी दान देने की जताई इच्छा
Tuesday, Dec 29, 2020-05:02 PM (IST)

रांची/पटना: झारखंड के रांची में स्थित रिम्स अस्पताल में लालू यादव का इलाज चल रहा है। उनके स्वास्थ्य को लेकर उनके समर्थक परेशान हैं जिसके चलते बिहार के वैशाली जिले का रहने वाले जिला अध्यक्ष संजीव हरेलाल यादव ने लालू प्रसाद को अपनी किडनी दान देने की इच्छा जताई है।
जानकारी के अनुसार, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, मीडिया में आई खबरों से उन्हें पता चला है कि, लालू जी की किडनी काम नहीं कर रही है और सिर्फ 25 प्रतिशत ही काम कर रही है। साथ ही इस कारण अब वह नॉनवेज नहीं खा सकते। इसको देखते हुए संजीव हरेलाल यादव अपनी किडनी दान देने के लिए रिम्स पहुंचे हैं।
बता दें कि हाल ही में रिम्स में लालू यादव से उनके दोनों बेटों ने मुलाकात की थी। उन्होंने बताया था कि उनके पिता यानी लालू की तबीयत काफी खराब है।