Bihar Politics: "लालू यादव लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे", सम्राट चौधरी बोले- इन्होंने रेलमंत्री रहते हुए 178 विशेष ट्रेन चलाई थीं, जबकि...
Sunday, Oct 26, 2025-02:52 PM (IST)
Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने छठ पर्व के दौरान विशेष ट्रेन की संख्या को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) के आरोपों पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते हुए केवल 178 विशेष ट्रेन चलाई गई थीं, जबकि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह पर 12,075 ट्रेन चला रही है।
पटना स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर में चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लालू यादव किस आधार पर आरोप लगा रहे हैं? जब वह खुद जिम्मेदारी (रेल मंत्री की) संभाल रहे थे, तब सिर्फ 178 विशेष ट्रेन चलाई थीं। आज 12,075 ट्रेन चल रही हैं, इसका पूरा आंकड़ा हमने जारी किया है।'' उन्होंने यह भी बताया कि 15 नवंबर के बाद अपनी यात्रा पूरी कर वापस लौटने वाले यात्रियों को ‘कन्फर्म' सीट और किराये में 20 प्रतिशत सब्सिडी देने की व्यवस्था की गई है। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए चौधरी ने कहा, ‘‘लालू यादव के बेटे केवल अपनी तस्वीर के सहारे खुद को नायक साबित करने में जुटे हैं, जबकि बिहार की जनता इस परिवार को खलनायक मानती है।'' उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद ने अपने शासनकाल में बिहार को 20 वर्ष पीछे धकेल दिया और 15 वर्ष तक विकास कार्य ठप हो गए।
लालू यादव लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे- Samrat Chaudhary
चौधरी ने कहा, ‘‘लालू यादव लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं। चारा और अलकतरा घोटाले से उनका नाम जुड़ा है। सांसद और विधायक बनाने के लिए जमीन लिखवाने के आरोप भी उन पर हैं।'' उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि बिहार की जनता अब विकास के साथ खड़ी है। उन्होंने लालू प्रसाद को नसीहत दी, ‘‘अब बिहार के साथ अन्याय न करें।''

