Bihar Politics: "लालू यादव ने कांग्रेस से हाथ मिला कर जेपी को दिया धोखा", सम्राट चौधरी बोले- इन्होंने सत्ता मिलने पर...

Saturday, Oct 11, 2025-06:42 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कांग्रेस (Congress) से हाथ मिला कर लोकनायक जयप्रकाश नारायण (जेपी) को धोखा दिया, जबकि नीतीश सरकार जेपी के आदर्शों पर चल कर हर वर्ग के विकास के लिए लगातार काम कर रही है।  

चौधरी ने जयप्रकाश नारायण की जयंती (11 अक्टूबर) पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि जेपी ने कांग्रेस शासन में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन का नेतृत्व किया, जबकि उसी आंदोलन से निकले लालू प्रसाद ने न केवल कांग्रेस से हाथ मिलाया, बल्कि सत्ता मिलने पर भ्रष्टाचार का कोई मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सबसे बड़ा आंदोलन जेपी के नेतृत्व में हुआ था। वे ही संविधान के वास्तविक रक्षक थे। चौधरी ने कहा कि आज वही लोग संविधान बचाने का दावा कर रहे हैं, जिनके परिवार ने देश में आपातकाल लगा कर लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश की थी।      

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार जेपी के सपनों का भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार जिस सात-निश्चय पर काम कर रही है, वह जेपी की संपूर्ण क्रांति से प्रभावित है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static