Bihar News: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा ऐलान—स्कूल-कॉलेज के बाहर पिंक पुलिसिंग, बेटियों की सुरक्षा होगी और कड़ी
Wednesday, Nov 26, 2025-06:03 PM (IST)
Bihar News:बिहार के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के स्कूलों और कॉलेजों के बाहर Pink Policing की व्यवस्था लागू की जाएगी, ताकि किसी भी Romeo या मनचलों द्वारा बेटियों को परेशान न किया जा सके। इसके लिए विशेष फोर्स की तैनाती की जाएगी।
भू-माफिया और बालू माफियाओं पर कड़ा ऐक्शन
गृह मंत्री ने साफ कहा कि राज्य में भू-माफिया और बालू माफियाओं की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जो भी Organised Crime में लिप्त पाया जाएगा, बिहार पुलिस उस पर तुरंत और कड़ा कदम उठाएगी।
गृह विभाग की समीक्षा के बाद बयान
गृह विभाग की समीक्षा बैठक के बाद सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए ये घोषणाएं कीं। गौर करने वाली बात यह है कि बिहार में पहली बार गृह विभाग की कमान किसी BJP नेता को मिली है। आमतौर पर यह मंत्रालय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास ही रहा है, लेकिन इस बार यह जिम्मेदारी सम्राट चौधरी को सौंपी गई है।
‘बुलडोजर मॉडल’ पर भी बढ़ी चर्चा
सम्राट चौधरी के गृह मंत्रालय संभालने के बाद से ही राजनीतिक हलकों में यह चर्चा शुरू हो गई है कि बिहार में भी यूपी की तरह अपराधियों के खिलाफ कड़ा ऐक्शन देखने को मिल सकता है। कई लोग इसे ‘बुलडोजर मॉडल’ से जोड़कर देख रहे हैं। उधर, सम्राट चौधरी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है और अपराधियों को राज्य छोड़ना ही पड़ेगा।
दूसरी बार डिप्टी सीएम के रूप में जिम्मेदारी
सम्राट चौधरी पिछली सरकार में भी डिप्टी सीएम थे और एक बार फिर वही जिम्मेदारी मिलने के साथ इस बार गृह मंत्रालय भी उनके पास है। उनके कड़े रुख के बाद इससे जुड़े फैसलों को लेकर जनता में उम्मीदें बढ़ी हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
नीतीश कुमार फिर से बनेंगे बिहार के CM...सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी CM, JDU-BJP ने किया फाइनल

