लालू ने भरी मोदी को गद्दी से उखाड़ फेंकने की हुंकार, कहा- बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देंगे तो...
Thursday, Nov 23, 2023-10:58 AM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग एक बार फिर से उठने लगी है और इसको लेकर कैबिनेट से भी प्रस्ताव पारित हो गया है। वहीं, जब इसको लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से सवाल पूछे गए तो लालू ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए।
लालू ने भरी मोदी को गद्दी से उखाड़ फेंकने की हुंकार
बता दें कि, राजद सुप्रीमो लालू यादव बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। जब उनसे पूछा गया कि क्या मोदी सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगी आपको लगता है तो उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नहीं देगी तो मोदी सरकार को हम लोग हटा रहे हैं।
गौरतलब हो कि बुधवार को कैबिनेट की बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने हेतु केन्द्र सरकार से अनुरोध करने का प्रस्ताव पारित किया गया है।