"जम्मू-कश्मीर में जो हमले हो रहे, उन सबके ज़िम्मेदार अमित शाह", लालू यादव का गृह मंत्री पर हमला

Thursday, Dec 07, 2023-05:23 PM (IST)

पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) ने गुरुवार को केंद्र गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अभी जो हमले हो रहे हैं, उन सबके लिए अमित शाह ज़िम्मेदार हैं।

"अमित शाह को कोई जानकारी नहीं कि..."
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि "दो बड़ी गलतियां (पूर्व पीएम) पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रधानमंत्री काल में उनके लिए हुए निर्णयों से हुईं, जिसके कारण कश्मीर को कई वर्षों तक नुकसान उठाना पड़ा। पहला है, जब हमारी सेना जीत रही थी तब  युद्धविराम की घोषणा करना। सीजफायर लगाया गया, अगर तीन दिन बाद सीजफायर होता तो पीओके आज भारत का हिस्सा होता। दूसरा है अपने आंतरिक मुद्दे को UN में ले जाना।'' इस पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अमित शाह को कोई जानकारी नहीं है। पीओके और जम्मू-कश्मीर में अभी जो हमले हो रहे हैं, उन सबके लिए अमित शाह ज़िम्मेदार हैं।

"लोकसभा चुनाव में सभी सीट हार जाएगी बीजेपी"
वहीं, इसके साथ ही आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी सीटें हार जाएगी। हमलोगों की जीत होगी। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की अगली बैठक 17-18 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाली है। उसमें लोकसभा चुनाव के लिए ठाेस रणनीति तय की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static