CBI रेड पर भड़कीं Lalu की बेटी रोहिणी, ट्वीट कर उठाए सवाल तो मांझी की बहू ने धमकी भरे लहजे में दिया जवाब
Thursday, Jul 28, 2022-01:06 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के करीबी कहे जाने वाले भोला यादव की गिरफ्तारी के बाद राजद के अधिकतर नेताओं ने चुप्पी साध रखी है लेकिन इसी बीच अब लालू प्रसाद की बेटी डॉ. रोहिणी आचार्या ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वहीं रोहिणी के बयान पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी ने पलटवार किया है।
रोहिणी ने ट्वीट कर लिखा- ' देश की समस्याओं को करके नजरअंदाज, विपक्ष का गला दबा रहे हैं बनकर हिटलर की औलांद....
देश की समस्याओं को करके नजरअंदाज
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) July 27, 2022
विपक्ष का गला दबा रहे हैं बनकर हिटलर के औलाद..
वहीं रोहिणी आचार्या की प्रतिक्रिया के बाद मांझी की बहू ने पलटवार करते हुए कहा- कि नरेन्द्र मोदी जी अईसन नेता हैं ना कि उनकर राज में भारत का पईसा मार के कहियो रहोगी ना तो उहिजा से इहां बुला लेवल जाएगा। वईसे तूहो लाइने में हो, सिंगापुर से भारत लिआवे में टाईम नहीं लगेगा, बूझी बहिन। एहि चलते थोड़ा सोच समझ के। मोदी है तो मुमकिन है।
.@narendramodi जी अइसन नेता हैं ना कि उनकर राज में भारत का पईसा मार के कहियो रहोगी ना तो उहिजा से इहां बुला लेवल जाएगा।
— Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) July 27, 2022
वईसे तूहो लाईने में हो,सिंगापुर से भारत लिआवे में टाईम नही लगेगा,बूझी बहिन।
एही चलते थोड़ा सोच समझ के।#मोदी है तो मुमकिन है। https://t.co/yKe0Yc8gOK
बता दें कि राजद के पूर्व विधायक भोला यादव को सीबीआई के द्वारा बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। नौकरी के बदले कथित रूप से जमीन और आईआरसीटीसी घोटाले के मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है। 4 दिन पहले सीबीआई ने पूछताछ के लिए यादव को बुलाया भी था।