Bihar Politics: लालू के साले सुभाष यादव के बिगड़े बोल, राहुल गांधी को लेकर दे दिया विवादित बयान...मची सियासी हलचल
Friday, Nov 07, 2025-04:09 PM (IST)
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के बीच राजनीतिक बयानबाजी ने एक बार फिर माहौल को गरमा दिया है। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के भाई सुभाष यादव (Subhash Yadav) ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने “बेवकूफ” और “महाबेवकूफ” जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते राहुल गांधी पर हमला बोला है।
राहुल गांधी के बयान पर भड़के सुभाष यादव
सुभाष यादव का गुस्सा राहुल गांधी के उस कथित बयान पर है, जिसमें उन्होंने कहा था कि “स्वर्ण जाति के लोग आर्मी में जाते हैं।” इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सुभाष यादव ने मीडिया से कहा, “राहुल गांधी बेवकूफ आदमी हैं, वे महाबेवकूफ आदमी हैं। ना बोलने आता है, ना चलने आता है और ना सहने आता है। उनका कोई बात-विचार अच्छा नहीं लगता है।”
बिहार की राजनीति में हलचल तेज
सुभाष यादव के इस विवादित बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, जहां RJD और कांग्रेस दोनों ही विपक्षी दलों के रूप में NDA के खिलाफ एकजुट हैं। वहीं ऐसे बयानों से गठबंधन की एकजुटता पर सवाल खड़े हो सकते हैं।

