बाबा वैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगे लालू-राबड़ी, RJD नेताओं व कार्यकर्ताओं से भी करेंगे मुलाकात

Sunday, Sep 10, 2023-12:51 PM (IST)

 

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ देवघर जाएंगे। वहां पर लालू यादव और उनकी पत्नी बाबा वैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगे। इस दौरान राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात भी करेंगे। वहीं राजद अध्यक्ष अपनी पत्नी के साथ पटना से दोपहर 12 बजकर 35 की इंडिगो फ्लाइट से उड़ान भरेंगे।

लालू यादव राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श करेंगे। लालू यादव देवघर के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। लालू के देवघर दौरे को देखते हुए शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सर्किट हाउस के पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

वहीं झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों, कार्यकारिणी के सदस्यों, प्रकोष्ठ अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों, सभी जिलाध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों, प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों सहित सभी नेता और कार्यकर्ताओं को लालू यादव के स्वागत को लेकर देवघर पहुंचने का निर्देश दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static