किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर पहुंचे लालू प्रसाद यादव, बेटी रोहिणी ने किया स्वागत
Wednesday, Oct 12, 2022-10:23 AM (IST)

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर पहुंच गए है। सिंगापुर में लालू की बेटी रोहिणी ने उनका स्वागत किया। उन्होंने पैर छूकर अपने मां-पिता का आशीर्वाद लिया। वहीं लालू के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती भी थी।
सिंगापुर पहुंचे लालू प्रसाद यादव
दरअसल, लालू प्रसाद यादव किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और उन्होंने अपने इलाज के लिए सिंगापुर जाने के लिए सीबीआई की विशेष अदालत में पासपोर्ट रिलीज की अनुमति मांगी थी। इसके बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें अनुमति दे दी थी। वहीं मंगलवार की रात को लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए सिंगापुर पहुंच गए है। उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी सांसद बेटी मीसा भारती भी थीं। इसके अलावा उनके साथ विधान पार्षद सुनील सिंह, सुभाष यादव और 2 सेवक भी शामिल हैं। लालू परिवार के करीबियों के मुताबिक इलाज कराने जा रहे लालू प्रसाद यादव के साथ 6 लोग सिंगापुर गए हैं। सिंगापुर में लालू यादव की एक बेटी रोहिणी आचार्या रहती हैं। वे रोहिणी के पास ही रहकर अपना इलाज कराएंगे।
रोहिणी ने अपने माता-पिता का किया स्वागत
सिंगापुर में लालू की बेटी रोहिणी ने उनका स्वागत किया। उन्होंने पैर छूकर अपने मां-पिता का आशीर्वाद लिया। लालू प्रसाद यादव को व्हीलचेयर पर बैठाकर एयरपोर्ट से बाहर लेकर गए। इसका वीडियो रोहिणी देवी ने शेय़र किया है। उन्होंने लिखा, 'जिनका हौसला आसमान से ऊंचा है। मेरे पापा के जैसा दुनिया में न कोई दूजा है।' बता दें कि लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट इसलिए करना चाहते है। क्योंकि वहां का सक्सेस रेशियो काफी अच्छा है। किडनी ट्रांसप्लांट का नियम भी वहां पर अलग है। इसके अलावा लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या भी सिंगापुर में ही अपने इंजीनियर पति के साथ रहती हैं।