आज पटना लौट रहे हैं RJD अध्यक्ष लालू यादव, चारा घोटाले मामले में कल CBI कोर्ट में होगी पेशी

Monday, Nov 22, 2021-03:58 PM (IST)

 

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। विधानसभा उपचुनाव के दौरान पटना आए लालू यादव की अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें दिल्ली ले जाया गया था लेकिन अब मंगलवार को चारा घोटाला मामले में पेशी होने के कारण वह आज शाम को ही पटना वापस लौट रहे हैं।

चारा घोटाले के बांका ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले में लालू यादव को पटना सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश होना है। सुनवाई के दौरान लालू सहित सभी अभियुक्तों को 23 नवंबर को सशरीर हाजिर होने का आदेश दिया है। वहीं इससे पहले राजद अध्यक्ष सोमवार शाम को पार्टी कार्यालय में लगाए जा रहे गुलाबी संगमरमर से बनी लालटेन जलाएंगे।

बता दें कि लालू यादव 6 टन की जिस लालटेन का लोकार्पण करने जा रहे हैं, वह 24 घंटे जलती रहेगी। इसे बिजली से जोड़ा गया है। राजद कार्यालय में लगी ये लालटेन हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static