Lalu जी अब बिस्तर से उठकर बैठ सकते हैं, उनकी हालत अब काफी बेहतरः मीसा भारती

Friday, Jul 08, 2022-02:16 PM (IST)

 

पटनाः राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है। लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा, "लालू जी अब बिस्तर से उठकर बैठ सकते हैं और सहारे की मदद से खड़े हो सकते हैं। लालू जी की हालत अब काफी बेहतर है।" वहीं तेजस्वी यादव ने भी कहा कि लालू प्रसाद जी की तबीयत लगातार बेहतरी की ओर है।
PunjabKesari
बता दें कि बिहार के 74 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री को बुधवार रात को एम्स में भर्ती करवाया गया। उन्हें पटना से एयर लिफ्ट किया गया था। उनके साथ चिकित्कों की एक टीम, उनकी पुत्री एवं राज्यसभा सदस्य मीसा भारती भी थीं। उनकी पत्नी राबड़ी देवी और छोटे बेटे तेजस्वी यादव दिन में दिल्ली आ गए थे। पटना के एक अस्पताल में यादव के कंधे समेत तीन जगह ‘फ्रैक्चर' का शुरुआती इलाज किया गया है। वह अपने घर में गिर पड़े थे जिस वजह से उन्हें ये फ्रैक्चर हुए हैं।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static