ललन सिंह नेे PM मोदी से की बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग, कहा- इससे राज्य को मिलेगी मदद

Tuesday, Feb 08, 2022-02:07 PM (IST)

पटनाः बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल युनाइटेड (जदयू) लगातार बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग कर रहा है। इसी बीच अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग की है।

ललन सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा, "माननीय नरेंद्र मोदी जी अंतरराष्ट्रीय व भौगोलिक स्थितियों के कारण प्रतिवर्ष बिहार बाढ़-सुखाड़, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, वज्रपात, लू एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से जूझता है, नुकसान हजारों करोड़ में होता है। विशेष राज्य से मदद मिलेगी। देश के प्रधान बिहार पर ध्यान दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static