ललन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को हर साल 2 करोड़ नौकरी देने के वादे की दिलाई याद

Tuesday, Nov 22, 2022-01:31 PM (IST)

पटनाः जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के उनके वादे की याद दिलाई।

ललन सिंह ने पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में विजयी हुए जदयू उम्मीदवारों के अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि 2014 में उन्हें प्रधानमंत्री बने आठ साल बीत चुके हैं और अब तक कुल 16 करोड़ युवाओं को नौकरियां दी जा सकती थीं।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने छात्रों से पूछा, 'क्या अब तक 16 करोड़ युवाओं को रोजगार दिए गए हैं।' उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक और बेंगलुरु में पढ़ने वाले बड़ी संख्या में छात्र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में वोट डालने के लिए बिहार लौट आए थे ताकि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन सकें लेकिन वे अब निराश महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि युवा अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static